कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने किया ये ट्वीट
समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई और बदायूं लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना की चपेट में आ गए हैं. फिलहाल वो सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद धर्मेंद्र यादव ने ट्वीट कर कहा कि हल्का बुखार आने पर परसों कोविड-19 टेस्ट करवाया, दुर्भाग्यवश जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट आते ही मैं सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हो गया. उन्होंने कहा कि अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, यहां के डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ बेहतर इलाज कर रहे हैं.
आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके ड्राइवर और साथ आए अन्य लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की रिपोर्ट निगेटिव आई है. एहतियात के तौर पर उनके परिवार और करीबियों का सैंपल भी लिया जा सकता है.
बता दें कि धर्मेंद्र यादव सपा के सक्रिय नेता हैं. वो बदायूं लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं. उन्हें अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मुलायम परिवार की चिंताएं बढ़ गई हैं. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
हलका बुखार आने पर परसों COVID19 टेस्ट करवाया,दुर्भाग्यवश जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी।रिपोर्ट आते ही मैं
Saifai Medical University मे भर्ती हो गया तथा अब अच्छा महसूस कर रहा हूँ। यहॉ के डॉक्टर एवम मेडिकल स्टाफ़ बेहतर इलाज कर रहे है।आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा।
— Dharmendra Yadav (@MPDharmendraYdv) June 14, 2020
The post कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने किया ये ट्वीट appeared first on AKHBAAR TIMES.