तेजस्वी यादव राजद के सीएम कैंडीडेट हो सकते हैं गठबंधन के नहीं, बिहार कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर वैसे तो सभी दलों ने तैयारियों को शुरु कर दिया है लेकिन अभी महागठबंधन में सीएम कैंडीडेट को लेकर एक राय बनती हुई नहीं दिखाई दे रही है. गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद तो पहले ही एलान कर चुकी है कि राजद की ओर से तेजस्वी यादव ही सीएम पद के उम्मीदवार होंगे.
लेकिन अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि तेजस्वी यादव को लेकर सीएम के रुप में अभी गठबंधन में सहमति नहीं हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने एबीपी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव राजद के नेता हैं और राजद की ओर से उन्हें सीएम कैंडीडेट के रुप में घोषित किया गया है.
मदन मोहन झा से जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी गठबंधन के नेता नहीं हैं? इसके जवाब में मदन मोहन झा ने कहा कि क्या कभी तेजस्वी या उनकी पार्टी के नेता ने कहा कि वह गठबंधन के नेता हैं? झा ने कहा कि अभी सीएम कैंडीडेट को लेकर किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं हुआ है.
मदन महोन झा ने इस दौरान ये भी स्वीकार किया कि गठबंधन के बीच संवादहीनता की स्थिति है, कहा कि अभी तक गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई है.
The post तेजस्वी यादव राजद के सीएम कैंडीडेट हो सकते हैं गठबंधन के नहीं, बिहार कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका appeared first on AKHBAAR TIMES.