बड़ी खबरः चुनाव आयोग का एलान, बिहार की इन 9 सीटों पर 6 जुलाई 2020 को होगा मतदान
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां का राजनीतिक पारा चढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच आज चुनाव आयोग ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि बिहार विधान परिषद की रिक्त 9 सीटों के लिए 6 जुलाई को मतदान होगा.
चुनाव आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसर नामांकन की अंतिम तिथि 25 जून, नामांकन पत्रों की जांच 26 जून, नामांकन वापस लेने की तिथि 29 जून होगी. इसके बाद 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. उसके बाद मतगणना होगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव भी इस साल के अंत तक होने हैं. हालांकि अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. चुनाव में भले ही समय हो मगर बिहार में राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ चुकी हैं. बीजेपी की वर्चुअल रैली के बाद सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है.
राजद नेता तेजस्वी यादव लगातार मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जेडीयू की तरफ से भी पोस्टर के जरिए राजद को घेरा जा रहा है. जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव भी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं. कांग्रेस में भी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. सभी दलों में हलचल तेज हो गई है.
बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के लिए चुनाव 6 जुलाई को होंगे: भारत निर्वाचन आयोग pic.twitter.com/maiuC2dn9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2020
The post बड़ी खबरः चुनाव आयोग का एलान, बिहार की इन 9 सीटों पर 6 जुलाई 2020 को होगा मतदान appeared first on AKHBAAR TIMES.