कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे ये विधायक, अपनाएंगे ये प्रक्रिया
कोरोना संकट के बीच राज्यसभा चुनाव के लिए 19 जून को मतदान होना है. ऐसे में संकट ये है कि कोरोना पॉजिटिव माननीय किस तरह अपने मतदाधिकार का प्रयोग करेंगे. मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय ने ऐसे ही एक मामले को लेकर चुनाव आयोग से चर्चा की, जिसके बाद ये तय हुआ कि कोरोना पॉजिटिव विधायक मतदान करेंगे.
इस दौरान उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होगा. दरअस्ल मध्यप्रदेश के कालापीपल से कांग्रेस पार्टी के विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव हैं. ऐसे में उनके मतदान करने को लेकर संशय चल रहा था. कुणाल चौधरी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है.
इसके तहत उन्हें पीपीई किट में आना होगा, जब सारे विधायक मतदान कर चुके होंगे तब उन्हें वोट डालने का मौका दिया जाएगा ताकि संक्रमण दूसरों में न फैलने पाए.
राज्यसभा चुनाव के लिए जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुसार विधायकों के सहायक और ड्राइवर मेन गेट से बाहर रहेंगे, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी, सभी को मास्क, ग्ल्व्स, सैनिटाइजर आदि दिए जाएंगे. प्रवेश वाली जगह पर पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मल गन रखी जाएगी.
बता दें कि कांग्रेस विधायक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से क्वारंटीन में हैं. कोरोना संकट के बीच ये बहुत ही अहम चुनाव है. जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
The post कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद राज्यसभा चुनाव में मतदान करेंगे ये विधायक, अपनाएंगे ये प्रक्रिया appeared first on AKHBAAR TIMES.