रेल किराए के मुद्दे पर चौतरफा घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया ये बड़ा एलान
बिहार में दूसरे राज्यों से आए लोगों से रेल का किराया लेना का मुद्दा राजनीतिक रंग ले चुका है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सरकार को चौतरफा घेर लिया है. सरकार से जवाब देते नहीं बन रहा है. कभी केंद्र सरकार तो कभी राज्य सरकार की ओर से इस पर सफाई देने की कोशिश की जा रही है मगर विपक्ष इसे भुनाने में जुट गया है.
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार से ये मांग की कि वो मजदूरों से किराया न ले, उन्हें लाने में जो भी खर्च आएगा वो राजद वहन करेगी. इस मुद्दे पर चौतरफा घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अब बड़ा एलान करते हुए कहा है कि वो खर्च के अलावा 500-1000 रूपये की अतिरिक्त सहायता राशि देगी.
सीएम नितीश ने कहा कि बिहार में बाहर से आए हुए लोगों को स्टेशन से उनके निवास स्थान के प्रखंड मुख्यालय ले जाया जाएगा. जब वो 21 दिनों के क्वारंटीन के बाद वहां से निकलेंगे तो उन्हें रेल भाड़े से लेकर यहां पहुंचने में जितना खर्च आया वो और उसके अलावा 500 रुपए तथा 1000 रुपए की अतिरिक्त राशि सरकार देगी.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सबसे पहले पार्टी की ओर से किराया वहन करने का एलान किया गया था इसके बाद कई राज्यों में भी विपक्षी दलों ने इसका समर्थन किया और अपनी पार्टी की ओर से किराया वहन करने का एलान कर दिया.
#बिहार,बाहर से आए लोगों को स्टेशन से उनके निवास स्थान के प्रखंड मुख्यालय ले जाया जाएगा।जब वो 21दिनों के क्वारंटीन के बाद वहां से निकलेंगे तो उन्हें रेल भाड़े से लेकर यहां पहुंचने में जितना खर्च आया वो उसके अलावा 500रुपए तथा 1000रुपए की अतिरिक्त राशि सरकार देगी:नीतीश कुमारCM pic.twitter.com/rjCowgbijt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 4, 2020
The post रेल किराए के मुद्दे पर चौतरफा घिरे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने किया ये बड़ा एलान appeared first on AKHBAAR TIMES.