समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के 15 जिलाध्यक्षों के नाम का किया एलान, देखें लिस्ट
समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के यूपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने आज 15 और जिलों के अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इससे पहले कल 30 जिलाध्यक्षों की सूची जारी की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ में जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर मनोनयन किया जा रहा है.
नए जिला व महानगर अध्यक्षों को ये निर्देश जारी किए गए हैं कि वो 15 दिन के भीतर जिला व एक महीने के भीतर विधानसभा व ब्लाक कमेटी गठित कर सूचित करें. नए जिलाध्यक्षों की सूची इस प्रकार है.
भदोही से काशीनाथ पाल, बरेली जिला से कमल साहू, अम्बेडकर नगर से अध्यक्ष -कमलेश निषाद, महासचिव-आलोक यादव, लखनऊ से जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, महासचिव जयप्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष विजय शर्मा.
लखनऊ महानगर से ओमप्रकाश साहू, महासचिव शिवशंकर सिंह राजपूत, महराजगंज से सन्तोष साहनी, प्रयागराज यमुनापार से कृपाशंकर बिन्द एडवोकेट, बदायूँ से रामेश्वर शाक्य, कौशाम्बी से सीताराम कश्यप.
मैनपुरी से अध्यक्ष विश्वनाथ प्रजापति, उपाध्यक्ष महेन्द्र कश्यप, धीरज लोधी, महासचिव महादीप शाक्य, बलिया से अध्यक्ष सामू ठाकुर प्रधान, उपाध्यक्ष राज साहनी, सत्येन्द्र यादव, महासचिव धर्मेंद्र मौर्या.
जालौन से महेश विश्वकर्मा, गाज़ियाबाद महानगर से हरेन्द्र सिंह उर्फ पप्पू चौधरी हाथरस से प्रेम सिंह राजपूत, अयोध्या महानगर से अरुण कुमार निषाद पहलवान को मौका दिया गया है.
The post समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के 15 जिलाध्यक्षों के नाम का किया एलान, देखें लिस्ट appeared first on AKHBAAR TIMES.