मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा नरेंद्र मोदी के आगे बड़े-बड़े सरेंडर कर रहे हैं, चीन ने भी…
भारतीय जनता पार्टी के नेता और दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने चीन को लेकर चल रहे गतिरोध पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में बड़े-बड़े सरेंडर कर रहे हैं. चीन ने भी सरेंडर ही किया है.
मनोज तिवारी ने कहा कि ये ये तो सत्य है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बड़े-बड़े उनके सामने सरेंडर कर रहे हैं. चाहे वो पाकिस्तान हो या कश्मीर में 370 हटाने की बात हो. भारत-चीन बॉर्डर पर सेना ने जो दम दिखाया है वहां भी एक तरह से चीन ने सरेंडर ही किया है.
आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेरते हुए कहा था कि वो सरेंडर मोदी हैं. उनके इस बयान के बाद पूरी बीजेपी उनपर हमलावार हो गई और उन्हें तरह-तरह की नसीहतें दे डाली. इससे पहले भी राहुल गांधी लगातार चीन से जारी गतिरोध को लेकर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं.
बता दें कि चीन और भारत के बीच लंबे समय से पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में गतिरोध चल रहा है. दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत के बाद देश में गुस्सा है. इसके बाद सियासी दलों ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया था.
The post मनोज तिवारी का बड़ा बयान, कहा नरेंद्र मोदी के आगे बड़े-बड़े सरेंडर कर रहे हैं, चीन ने भी… appeared first on AKHBAAR TIMES.