‘एक विकास पकड़ा गया, दूसरा विकास पकड़ से कोसो दूर’
कानपुर प्रकरण का मुख्य आरोपी विकास दुबे गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाकाल मंदिर में पकड़ा गया. बुधवार को जानकारी आई थी कि विकास उस रात के बाद 2 दिन तक कानपुर के पास शिवली में ही ठहरा रहा था. जिसके बाद वह हरियाणा भाग निकला. इसके बाद फरीदाबाद के एक होटल में रुके होने की उसकी खबर आई थी.
वहीं अब विकास की गिरफ्तारी के बाद अलग-अलग प्रकार की प्रतिक्रियाएं राजनीतिक गलियारों से देखने को मिल रही है. इस पर सवाल उठाया जा रहा है कि यह उसकी गिरफ्तारी है या उसने सरेंडर किया है. इस बीच बॉक्सर और कांग्रेस में शामिल होने वाले विजेंदर सिंह ने तंज कसा है.
विजेंदर ने विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद एक तंज कसते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि एक विकास पकड़ा गया, दूसरा विकास पकड़ से कोसो दूर है.
एक विकास पकड़ा गया
दूसरा विकास पकड़ से कोसो दूर
— Vijender Singh (@boxervijender) July 9, 2020
इससे पहले जब विकास की गिरफ्तारी नहीं हुई थी तब विजेंदर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक विकास को 6 दिन से पुलिस खोज रही है. दूसरे विकास को 6 साल से जनता खोज रही है. जाहिर है कि यह तंज विजेंदर केंद्र सरकार पर किया है.
The post ‘एक विकास पकड़ा गया, दूसरा विकास पकड़ से कोसो दूर’ appeared first on AKHBAAR TIMES.