राजस्थान: कांग्रेस प्रभारी ने बागी विधायकों के सामने रखी शर्त, कहा करो ये काम तभी होगी वापसी
राजस्थान में कांग्रेस पार्टी के भीतर शुरू हुआ सियासी संकट थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बहुमत परीक्षण कराने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच मान मनौव्वल की कोशिशें भी चल रही हैं. अब बिहार कांग्रेस प्रभारी ने बागी विधायकों की वापसी के लिए शर्त रख दी है.
कांग्रेस महासचिव और राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर 19 बागी विधायक अगर माफी मांग लें तो पार्टी में वापसी पर विचार किया जा सकता है. कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि वापसी के साथ ही सभी को उचित सम्मान भी दिया है.
उन्होंने कहा कि अगर सचिन पायलट भी अपनी गलती की माफी मांग लेते हैं तो बात बन सकती है. बता दें कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कुछ विधायकों को साथ लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. वो राजस्थान से दिल्ली भी आए मगर बात नहीं बनी.
हालांकि इस दौरान पायलट ने कई बार ये साफ तौर पर कहा है कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे, उनकी लड़ाई मान और सम्मान की है. वो कह चुके हैं कि मैं पहले भी कांग्रेसी था और आज भी कांग्रेसी ही हूं. कांग्रेस प्रभारी के ऑफर के बाद ये माना जा रहा है कि जल्द ही पायलट गुट की वापसी हो सकती है.
The post राजस्थान: कांग्रेस प्रभारी ने बागी विधायकों के सामने रखी शर्त, कहा करो ये काम तभी होगी वापसी appeared first on AKHBAAR TIMES.