भाजपा सांसद बोली, राम मंदिर बनने के बाद देश से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस
कोरोना संकट के इस दौर में एक ओर जहां दुनियाभर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी ओर भारत में इसे लेकर शुरू से ही अजीबोगरीब बयान देने का एक सिलसिला चल रहा है.
इस तरह के बयान देने वालों में अधिकतर लोग भाजपा या उससे जुड़े संगठनों से हैं. अब इसी कड़ी में राजस्थान की की एक भाजपा सांसद का नाम भी जुड़ गया है.
राजस्थान के दौसा से बीजेपी सांसद जसकौर मीणा ने कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण अपने आप समाप्त हो जाएगा. अब उनके इस बयान को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. विपक्षी दल इसे बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं.
जसकौर मीणा से पहले भी बीजेपी के तमाम नेता इस तरह के बयान दे चुके हैं. हाल में मध्यप्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा था कि रोज पांच बार हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोरोना का इलाज हो जाएगा.
मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी कहा था कि राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही कोरोना का खात्मा होना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही कोरोना का नाश होना शुरू हो जाएगा. इससे पहले गौमूत्र और गोबर से कोरोना के इलाज करने वाले कई बयान सामने आ ही चुके हैं.
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी बीच 5 अगस्त को अयोध्या में भूमि पूजन और शिलान्यास का कार्यक्रम होना है.
The post भाजपा सांसद बोली, राम मंदिर बनने के बाद देश से खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस appeared first on AKHBAAR TIMES.