राजस्थान जैसा संकट न आए इसके लिए महाराष्ट्र महा विकास आघाड़ी गठबंधन ने बनाया ये प्लान!
राजस्थान कांग्रेस सरकार में हुई बगावत ने गैर बीजेपी शासित राज्यों की सरकारों की भी नींदें उड़ा दी हैं. अब उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं उनके राज्य में भी विधायक बगावत न करे दें. इसके लिए अब नाखुश नेताओं को मनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
राजस्थान के संकट से सबक लेते हुए महाराष्ट्र के महा विकास आघाड़ी गठबंधन ने नाखुश नेताओं को मनाने का प्लान तैयार कर लिया है. महा विकास आघाड़ी गठबंधन में शामिल तीनों राजनैतिक पार्टियों के नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में दो महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.
पहला मुद्दा ये था कि जो विधायक या नेता कद्दावर हैं उन्हें पार्टी के कामों में सक्रिय कर उनकी नाराजगी को दूर करने का काम किया जाए. दूसरा ये कि जिन मंत्रियों ने शिकायत की है कि उन्हें ज्यादा अधिकार नहीं है उनको भी अधिकार देकर संतुष्ट किया जाए.
बैठक में ये तय हुआ है कि कारपोरेशन या निगम के लिए तीनों पार्टियां बराबर हिस्सेदारी लेंगी. राज्य मंत्रियों को विभाग के मुद्दे पर कैबिनेट मीटिंग के समय उन्हें बैठने दिया जाए.
बता दें कि महाराष्ट्र में तीनों दलों के कई विधायक मंत्री पद न मिलने से नाराज चल रहे हैं. अब गठबंधन को डर है कि कहीं वो भी बगावत पर न उतर आएं जिससे सरकार के लिए मुश्किल खड़ी हो जाए.
The post राजस्थान जैसा संकट न आए इसके लिए महाराष्ट्र महा विकास आघाड़ी गठबंधन ने बनाया ये प्लान! appeared first on AKHBAAR TIMES.