योगी सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, इन दो बडे फैसलों से मिलेगी सीधी राहत
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बहनों को खास सौगात दी है, सरकार ने सोमवार को राज्य परिवहन की सभी बसों को महिलाओं को मुफ्त में यात्रा करने का फैसला किया है. इसके साथ ही राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि रविवार को मिठाई और राखी क दुकानों को खोलने का निर्देश जारी किया गया है.
निर्देश के मुताबिक रविवार को लाकडाउन के निर्देश रविवार को लागू नहीं होंगे, लोगों को नियमों का पालन करते हुए खरीदारी में छूट दी जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले राज्य की योगी सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य में शनिवार और रविवार को लाकडाउन लगाने का फैसला किया गया था.
उप निदेशक सूचना दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार रात्रि 12 बजे से लेकर रविवार रात्रि 12 बजे तक 24 घंटे के लिए निगम की सभी श्रेणियों की बसों में महिला यात्रियों को निःशुक्ल यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है.
बताया कि यूपी के मुख्यमंत्री की ओर से जारी किए निर्देश में साफ किया गया है कि रक्षाबंधन के दिन महिलाओं को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी. सूचना निदेशक दिनेश गुप्ता के मुताबित रविवार को राखी और मिठाई की दुकान खुली रहेंगी, रक्षाबंधन त्योहार को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से ये निर्णय लिया गया है.
The post योगी सरकार का रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, इन दो बडे फैसलों से मिलेगी सीधी राहत appeared first on AKHBAAR TIMES.