राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पर, गायब मोदी सरकार
देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा अब 20 लाख के पार पहुंच चुका है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार की आलोचना करते आए राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. कोरोना संक्रमण के मामले में भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरा देश बन गया है.
अमेरिका में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार हो चुकी है. जबकि ब्राजील में यह आंकड़ा 30 लाख के करीब है. 20 लाख मामलों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है.
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 20 लाख का आंकड़ा पार. गायब है मोदी सरकार. अपने इस ट्वीट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने उस पुराने ट्वीट को भी जोड़ा है, जो उन्होंने 10 लाख का आंकड़ा पार होने पर किया था. जिसमें उन्होंने कहा है कि इसी तेजी से कोविड-19 फैला तो 10 अगस्त तक देश में 20 लाख से ज्यादा संक्रमित होंगे.
20 लाख का आँकड़ा पार,
ग़ायब है मोदी सरकार। https://t.co/xR9blQledY
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 7, 2020
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर इसी दर से मामले सामने आते रहे तो अगले 10 लाख केस में सिर्फ दो सप्ताह से अधिक का समय लग सकता है. यानि दो हफ्ते के बाद ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा या तो 30 लाख के पार होगा या इसके करीब. गुरुवार को देशभर में 60 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं.
The post राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 20 लाख के पर, गायब मोदी सरकार appeared first on AKHBAAR TIMES.