अगले महीने से स्कूल खोलने की योजना बना रही है केंद्र सरकार
कोरोना वायरस महामारी की वजह से देश में स्कूलों को बंद हुए चार महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. अभी भी स्कूलों को खोले जाने को लेकर कुछ भी साफ़ नहीं हो पा रहा है. ये स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि स्कूल कब से खुल पाएंगे. ऐसे में ऑनलाइन क्लास के जरिए की पढ़ाई हो रही है.
अब बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार स्कूलों को खोलने की तैयारी कर रही है. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक केंद्र सरकार स्कूलों को सितम्बर से खोलने की योजना बना रही है. सरकार सितम्बर से नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है.
10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला जाएगा. इसके बाद 6वीं से 9वीं के लिए स्कूलों को खोलने पर विचार हो रहा है. योजना के मुताबिक पहले फेज में 10वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल जाने के लिए कहा जाएगा.
यदि स्कूल में चार सेक्शन होंगे, तो एक दिन में सिर्फ दो सेक्शन में पढ़ाई होगी. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा सके. साथ ही स्कूल की टाइमिंग को भी आधा कर दिया जाएगा. 5-6 घंटे की टाइमिंग को घटाकर 2-3 घंटे किए जाने पर विचार चल रहा है.
कक्षाएं शिफ्ट में होंगी. स्कूलों को सैनिटाइज करने के लिए भी बीच में एक घंटे का वक्त दिया जाएगा. जबकि 33 फीसदी स्कूल स्टाफ और छात्रों के साथ ही स्कूल खुलेंगे.
The post अगले महीने से स्कूल खोलने की योजना बना रही है केंद्र सरकार appeared first on AKHBAAR TIMES.