राम जन्मभूमि के लिए ऑनलाइन दान देने की राह आसान, ट्रस्ट ने जारी की बैंक डिटेल
अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने की शुरूआत हो चुकी है. भूमि पूजन और शिलान्यास के बाद कागजी कार्यवाही चल रही है. जल्द ही मंदिर निर्माण का काम भी शुरू हो जाएगा. बनने के बाद ये मंदिर कैसा दिखेगा इसकी तस्वीरें भी जारी की जा चुकी हैं.
5 अगस्त के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी. हिंदू समाज को 500 सालों से इस दिन का इंतेजार था. सुप्रीमकोर्ट का फैसला आने के बाद ही राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन कर दिया गया था. मंदिर का बैंक अकाउंट भी खुल चुका है.
राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने मंदिर निमा्रण में सहयोग के लिए आज अकाउंट नंबर भी जारी कर दिया. इसकी सहायता से आप देश और दुनिया के किसी भी हिस्से से आसानी से मंदिर के लिए दान दे सकते हैं.
ट्रस्ट के अकाउंट नंबर का विज्ञापन सोशल मीडिया के साथ ही दैनिक समाचार पत्रों में छपवाया जाएगा. चंपत राय ने बताया कि कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के नाम पर फर्जी खातों में लोगों से दान की रकम ऐंठ रहे हैं. इसी के चलते राम मंदिर का सही अकाउंट नंबर जारी किया गया ताकि लोग धोखा न खाएं.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के बैंक खातों की जानकारी तथा दान करने की प्रक्रिया का विवरण निम्नानुसार है।
Details of the bank accounts of Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra and various ways of donation are mentioned below.
जय श्री राम!
Jai Shri Ram! pic.twitter.com/6MrVfKMft4
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) August 12, 2020
The post राम जन्मभूमि के लिए ऑनलाइन दान देने की राह आसान, ट्रस्ट ने जारी की बैंक डिटेल appeared first on AKHBAAR TIMES.