मंहत नृत्य गोपालदास कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी के साथ राम मंदिर भूमिपूजन में हुए थे शामिल
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वो मथुरा पहुंचे थे जहां उनकी तबियत खराब होने बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल पहुंचने के बाद सबसे पहले उनकी कोरोना जांच की गई जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.
महंत नृत्य गोपालदास के कोरोना पॉजिटिव होने के जानकारी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं फोन कर उनका हालचाल जाना और डीएम मथुरा से बात कर उन्हें बेहतर सुविधा व सहयोग देने के निर्देश दिए.
महंत नृत्य गोपालदास 5 अगस्त को अयोध्या में हुए राम मंदिर भूमि पूजन और शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य लोगों के साथ मौजूद थे.
Image credit- twitter @bjpउस समय अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि सालों से लोग यही पूछते थे कि राम मंदिर कब बनेगा. हमने कह दिया था कि एक ओर मोदी और एक ओर योगी, मंदिर अब नहीं बनेगा तो कब बनेगा.
बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर वो सरयू नदी का जल लेकर मथुरा पहुंचे थे. वहीं पर अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगी. आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
The post मंहत नृत्य गोपालदास कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी के साथ राम मंदिर भूमिपूजन में हुए थे शामिल appeared first on AKHBAAR TIMES.