राजस्थान: मायावती ने पार्टी के विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट के लिए जारी किया आदेश
राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार यानि आज विश्वासमत हो सकता है. जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की ओर से पार्टी विधायकों के लिए आदेश जारी किया गया है. पार्टी छोड़ कांग्रेस में शामिल होने वाले सभी 6 विधायकों से विश्वासमत के दौरान अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ वोट करने के लिए कहा गया है.
बसपा ने गुरुवार को पार्टी को एक सचेतक जारी किया. जिसमें चेतावनी दी गयी कि अगर वे आदेश का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
बसपा के विधायकों को वोट डालने की अनुमति थी. लेकिन भाजपा विधायक ने विलय को लेकर अस्थायी फ्रीज लगाने के लिए याचिका दायर की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने बसपा के छह विधायकों के वोट डालने पर रोक लगा दी थी. बाद में मामला अदालत ने राजस्थान एकल न्यायधीश के फैलसे के लिए छोड़ दिया.
गुरुवार को इस मामले में सुनवाई हुई लेकिन बहस पूरी नहीं हो पायी थी. बसपा विधायकों के कांग्रेस में शामिल होने के लिए विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी ने पिछले साल मंजूरी दी थी. भाजपा विधायक मदन दिलावर की दलील है कि विधायकों के मर्जर के स्पीकर के आदेश पर रोक लगाई जाए. आखिरी फैसला होने तक 6 विधायकों के वोटिंग राइट्स पर भी स्टे लगाया जाए.
मामले में बसपा की ओर से भी अर्जी लगी है. बसपा का कहना है कि बागी विधायकों को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होने दिया जाएग.
The post राजस्थान: मायावती ने पार्टी के विधायकों को कांग्रेस के खिलाफ वोट के लिए जारी किया आदेश appeared first on AKHBAAR TIMES.