उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग ने दी बडी राहत, महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव कराने की इजाजत
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे सरकार के लिए चुनाव आयोग की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर चुनाव आयोग ने राज्य विधानमंडल के उच्च सदन की नौ रिक्त सीटों पर चुनाव की मंजूरी दे दी है. हालांकि चुनाव आयोग ने इस बात को भी स्पष्ट किया है कि इस दौरान कोरोना से संबंधित सभी उपायों को अपनाने पर भी जोर देना होगा.
राजभवन की ओर से एक जारी बयान में कहा गया है कि कोश्यारी ने चुनाव आयोग से महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों पर जल्द से जल्द चुनाव कराने की घोषणा करने का अनुरोध किया था.
राज्यपाल ने मौजूद अनिश्चिता की स्थिति को खत्म करने के लिए राज्य में खाली उच्च सदन की 9 सीटों पर चुनाव कराने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया था जो कि 24 अप्रैल से ही रिक्त हैं लेकिन कोरोना वायरस के चलते राज्य में चुनाव कराना संभव नहीं दिखाई दे रहा था.
Image credit- social mediaअपने पत्र में कोश्यारी ने कहा कि केंद्र ने देश में लाकडाउन लागू करने के सिलसिले में कई छूट की घोषणा की है ऐसे में विधान परिषद की सीटों के लिए चुनाव खास दिशानिर्देशों के साथ हो सकते हैं. जारी किए गए इस पत्र में ये भी कहा गया है कि उद्धव ठाकरे राज्य के किसी भी विधानमंडल में सदस्य नहीं हैं.
ऐसे में उन्हें 27 मई 2020 से पहले विधान परिषद में निर्वाचित होना पडेगा, कहा कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो सरकार भी गिर सकती है. हाल ही में चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों के साथ ही राज्य में होने वाले 9 सीटों पर होने वाले चुनावी प्रक्रिया को रोक दिया गया था.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने खुद को एमएलसी मनोनीत करने को लेकर राज्यपाल के फैसले पर असमंजस के बीच बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी से फोन पर सीएम उद्धव ठाकरे ने इस मामले पर अपनी बात रखी थी.
इसके साथ ही फोन पर पीएम मोदी से उद्धव ठाकरे ने कहा था कि राज्य में इस समय अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की जा रही है. ऐसे में आप इस मामले में हस्तक्षेप करिए.
The post उद्धव ठाकरे को चुनाव आयोग ने दी बडी राहत, महाराष्ट्र में एमएलसी चुनाव कराने की इजाजत appeared first on AKHBAAR TIMES.